बहराइच पुलिस: खुद मास्क पहना नहीं है दूसरों की चेकिंग कर रहे थानेदार
कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए थाना प्रभारी की ओर से वाहनों की प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है। वे आने- जाने वाले लोगों के मास्क न लगाए होने पर उनसे जुर्माना वसूल रहे हैं लेकिन चेकिंग के दौरान वे खुद मास्क पहनना मुनासिब नहीं समझते।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की ओर से सख्ती के साथ गाइडलाइन का पालन करवाने का आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत जिलेभर में पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बौंडी क्षेत्र में थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं, और जुर्माना भी लगा रहे हैं, लेकिन वह खुद मास्क लगाना जरूरी नहीं समझते हैं। ग्रामीणों की माने तो थाना प्रभारी का अपना खुद का कानून है, जिसके तहत गमछा बांधे ग्रामीणों से भी जुर्माना वसूला जा रहा है, जबकि देश के प्रधानमंत्री खुद गमछा बांध कर देश को संबोधित कर चुके हैं, और गमछे को मास्क का विकल्प बता चुके हैं।
थाना क्षेत्र के रानीबाग निवासी ग्रामीण चंद्रसेन सिंह ने बताया मंगलवार को सेंगढ़ा चौराहे पर मास्क ने नाम पर उन पर जुर्माना लगाया गया जबकि थानाअध्यक्ष खुद मास्क नहीं लगाए थे। उन्होंने अपने मुंह और नाक को गमछे से ढक रखा था, फिर भी जुर्माना लगाया गया। थानाध्यक्ष के पास बैठे एसआई भी मास्क के बजाय रुमाल बांधे नजर आए। यहां की पुलिस की तानाशाही से क्षेत्रवासी काफी त्रस्त हैं।
Reviewed by Furkan S Khan
on
August 08, 2020
Rating:

No comments: