Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

बहराईच में फेसबुक पर पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, करने पर युवक गिरफ्तार

 फेसबुक पर पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, युवक गिरफ्तार


यूपी के बहराइच में फेसबुक पर इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद (सल्ल) साहब के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी कर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।



पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मुफ्ती अब्दुल्ला ने पुलिस को सूचित किया कि कस्बा नानपारा के गुड्डू वर्मा ने अपनी फेसबुक आईडी पर इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद (सल्ल) साहब के बारे में अपमानजनक शब्द लिखे हैं जिससे मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को काफी चोट पहुंची है।



सिंह के मुताबिक मुफ्ती ने कहा कि ऐसे शब्दों से कस्बा नानपारा में कथित तौर पर साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा फसाद करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि मुफ्ती की शिकायत पर गुड्डू वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी ने बताया कि कस्बा नानपारा में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।



इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन समारोह के दिन सोशल मीडिया पर कथित रूप से उन्माद फैलाने वाले भड़काऊ संदेश वायरल करने के आरोप में पुलिस ने जिले के जरवल क्षेत्र से एक डॉक्टर व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है।



अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानन्जय सिंह ने शुक्रवार को बताया, “बीते बुधवार को जरवल थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि कस्बे में हीरा मस्जिद के बगल में डॉक्टर अलीम के क्लीनिक पर कुछ लोग बैठकर मोबाइल द्वारा साम्प्रदायिक सद्भाव व राष्ट्रीय अखंडता के विरुद्ध चित्रों, संदेशों व आलेखों का व्हाट्सऐप व ट्विटर के जरिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं।’’



उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने डॉक्टर अलीम के क्लीनिक पर छापेमारी की तो वहां उक्त डॉक्टर तथा उसके दो अन्य सहयोगी साहिबे आलम व कमरूद्दीन ऐसा करते हुए मिले। तीनों जरवल क्षेत्र के निवासी हैं। आरोपियों के मोबाइल में भड़काऊ संदेश व चित्र मिले तो पुलिस ने सबके मोबाइल जब्त कर तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को तीनों को जेल भेजा दिया।

बहराईच में फेसबुक पर पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, करने पर युवक गिरफ्तार Reviewed by Furkan S Khan on August 08, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.