Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

मुख्तार अंसारी का ऊपर शूटर राकेश पांडेय एनकाउंटर में मार गया, विधायक हत्याकांड में था वांछित

भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी इनामी बदमाश को यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आरोपी का नाम राकेश पांडेय है

Up Police
UP Police


राकेश पांडेय उर्फ हनुमान पांडेय को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. उस पर एक लाख रुपये का इनाम था राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी था लखनऊ के सरोजनीनगर में STF ने राकेश पांडेय का एनकाउंटर किया. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडेय मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था


मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडेय कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था. मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मन्ना सिंह और अन्य की दोहरे हत्याकांड में भी मुख्तार अंसारी के साथ हनुमान पांडेय आरोपी था. एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं


एसटीएफ के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक बनारस एसटीएफ और लखनऊ एसटीएफ को इनपुट था कि इनामी बदमाश इनोवा कार से जा रहा है इस दौरान हमने पीछा किया और सरोजनी नगर थाने के आगे लखनऊ कानपुर हाईवे पर रोकने की कोशिश की जवाब में बदमाश ने एसटीएफ पर फायर कर दिया इसके बाद कार्रवाई में इनामी बदमाश को मार गिराया गया. उसके ऊपर 1 लाख का इनाम भी था वाराणसी की टीम आ गई है और मौके की जांच कर रही है


इस हत्याकांड में बाहुबली मुख्तार अंसारी का नाम सामने आया था करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय और उनके 6 अन्य साथियों को गोलियों से भून दिया था. हमलावरों ने 6 एके-47 राइफलों से 400 से ज्यादा गोलियां चलाई थीं इस हमले में मारे गए सात लोगों के शरीर से 67 गोलियां बरामद की गई थीं


इस हमले का एक महत्वपूर्ण गवाह शशिकांत राय 2006 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था उसने कृष्णानंद राय के काफिले पर हमला कराने का आरोप मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी पर लगाया था. इस हत्याकांड ने यूपी की सियासत में भूचाल ला दिया था

मुख्तार अंसारी का ऊपर शूटर राकेश पांडेय एनकाउंटर में मार गया, विधायक हत्याकांड में था वांछित Reviewed by Furkan S Khan on August 08, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.