Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

बहराईच में वनवासी क्षेत्रों में छात्रों का स्मार्ट मोबाइल फोन बना अभियान


बहराईच में वनवासी क्षेत्रों में छात्रों का स्मार्ट मोबाइल फोन बना अभियान
File



बहराईच: महामारी के इस दौर में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह इंटरनेट पर आश्रित हैं छात्रों को इस ऑनलाइन शिक्षा को लेने के लिए स्मार्ट फोन के साथ नेटवर्क का भी होना जरूरी है.


मिहींपुरवा ब्लॉक के जंगली क्षेत्रों में गरीब छात्रों के पास संसाधन नहीं तो जंगल और सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण नेटवर्क छात्रों के लिए बड़ा चुनौती बना हुआ है। ऐसे स्थिति में छात्रों का शिक्षा से दूरी लगातार बढ़ता ही जा रहा है.


अभिवावकों में साक्षरता दर की कमी और संसाधन की कमी के चलते ऑनलाइन शिक्षा का आपेक्षित परिणाम नहीं मिल पा रहा है.


पंचलाइट अभियान के तहत जंगली क्षेत्र के ही शिक्षित युवाओं के माध्यम से 7 8 छात्रों के समूह में महामारी से सम्बन्धित सभी सावधानियों को ध्यान में रखकर कक्षाएं संचालित की जा रही हैं इन कक्षाओं में छात्रों को महामारी की जानकारी के साथ-साथ सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी दी जा रही हैछात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया जाता है. 


Also Read Crime:  में शराब पीने से रोकने से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी


6 जून 2020 से इस अभियान की शुरुआत 9 केंद्र में 60 छात्रों के साथ हुई थी जो वर्तमान में 15 केंद्र और 220 छात्रों के साथ संचालित हो रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा में छात्रों को जो पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है, इन कक्षाओं में भी वही पढ़ाया जा रहा है.


इनसेट निश्शुल्क छात्रों को दी जाती है पाठ्य सामग्री


बहराईच में वनवासी क्षेत्रों में छात्रों का स्मार्ट मोबाइल फोन बना अभियान
बहराईच में वनवासी क्षेत्रों में छात्रों का स्मार्ट मोबाइल फोन बना अभियान



बहराइच। पंच लाइट अभियान में पढ़ाने वाले शिक्षकों और सभी छात्रों को पठन-पाठन कि सामग्री निशुल्क दिया जाता है इसके साथ ही सभी को मास्क और सभी केंद्रों में सेनेटाइजर की सुविधा उपलब्ध है। ये सभी सुविधाएं पब्लिक फंड के माध्यम से दी जा रही हैं अभियान पीरामल फाउंडेशन के गांधी फैलो राशी अग्रवाल और ओंकार तिवारी के दिशा निर्देशन में चलाया जा रहा है.


Also Read: कोविड-19 बहराइच में कोरोना संक्रमितों की हालत


नेहरू युवा केंद्र के यूथ लीडर दीपक कुमार गुप्ता संयोजक की भूमिका में कार्य कर रहे हैं। इनके अलावा दीपक मदेशिया, जगदीश सिंह सीमा सिंह, गोपी, मुकेश, सुरसेन, सचिन, लक्ष्मी, अनीता, चन्द्रकला शिल्पा आदि युवा छात्रों को निश्शुल्क शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। इस अभियान के शुरू होने से अभीवावको को काफी संतुष्टि है। पंच लाइट अभियान को गरीबों का स्मार्ट फोन के नाम से ग्रामीणों की ओर से संबोधित किया जा रहा है.


Latest News: बहराईच गोंडा सुकई पुरवा चौराहे पर भीषण सड़क हादसा

बहराईच में वनवासी क्षेत्रों में छात्रों का स्मार्ट मोबाइल फोन बना अभियान Reviewed by Furkan S Khan on August 30, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.