Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

बहराईच गोंडा सुकई पुरवा चौराहे पर - भीषण सड़क हादसा हो गया कई लोगों की मौत हो गई

बहराइच गोंडा सुकई पुरवा चौराहे पर - भीषण सड़क हादसा हो गया
सुकई पुरवा चौराहे पर की तस्वीर



Bahraich: उत्तर प्रदेश में बहराईच गोंडा (Bahraich Gonda) राजमार्ग पर सुकई पुरवा चौराहे पर सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। चौराहे पर खड़ी खराब ट्रक में गोंडा की तरफ से आ रही सवारी गाड़ी एचआर 37 डी 4630 टकरा गई.


टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जिसमें एक की पहचान मिकऊ, सुल्तानपुर निवासी पवन कुमार 32 और दूसरे की सीवान बिहार निवासी जितेंद्र गिरि (46) के रूप में की गई.


घायल हुए लगभग 14 लोगों को एसओ पयागपुर सीएचसी ले गए, जहां तीन घायलों ने दम तोड़ दिया। हादसे में काफी गंभीर रूप से घायलों को सीएचसी से मेडिकल कालेज बहराइच भेज दिया गया है.


सुबह चार बजे के आस पास घटी दुर्घटना की सूचना पाते ही सीओ नरेश सिंह व एसओ पयागपुर व चौकी इंचार्ज खुटेहना शशि कुमार राणा पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर बुरी तरह क्षत-विक्षत दो शवों को इकट्ठा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.


Also Read: अरबी और तमाम शायरी में सबसे ज्यादा बार इस्तेमाल होते हैं


प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सवारी गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। सीओ नरेश सिंह ने बताया कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे में टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस पास के गांवों के तमाम लोग मौके पर जमा हो गए.

Also Read:  फेसबुक पर पोक क्या होता है जनये

घटना की सूचना पाकर प्रशासन के तमाम आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गये। घटनास्थल पर ही मरने वाले दो लोगों के चेहरे तक पहचान में नहीं आ रहे थे। हादसे के कुछ मिनट बाद ही मौके पर पहुंचे खुटेहना चौकी इंचार्ज शशि कुमार राणा ने बताया कि गाड़ी में कुल 16 लोग सवार थे, जिनमें पांच की मौत हो गई है और 11 बहुत गंभीर रूप से घायल हैं.


Also  Read: कोविड-19 बहराइच में कोरोना संक्रमितों की हालत

बहराईच गोंडा सुकई पुरवा चौराहे पर - भीषण सड़क हादसा हो गया कई लोगों की मौत हो गई Reviewed by Furkan S Khan on August 30, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.