पेट्रोल पंप पर 10 एक दम फ्री में मिलने वाली सुबिधा के बारे में 95 फीसदी लोग बिल्कुल भी नही जानते हैं -Fakharpur News
पेट्रोल पंप पर 10 एक दम फ्री में मिलने वाली सुबिधा के बारे में 95 फीसदी लोग बिल्कुल भी नही जानते हैं
जी हाँ आज हम बात कर रहे हैं पेट्रोल पंप पर फ्री में मिलने वाली 10 सुविधाओं के बारे में जो कि 90 फीसदी लोगों को नही पता होता है अगर यह सुबिधा पेट्रोल पंप पर न मिले तो इसकी शिकयत कर सकते हैं पेट्रोल पंप मालिक का लाइसेंस रद्द जाएगा
![]() |
आज के दौर में हर एक व्यक्ति के पास बाइक या कार जरूर है और वो दिन में एक बार पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल डालने जरूर जाता है आप जिस भी दुनिया में वहां के पेट्रोल पंप पर यह 10 सुबिधा जरूर होती हैं जो में बताने जा रहा हूँ तो आइये ज्यादा टाइम न लेते हुवे बात पर आते हैं
(1) पेट्रोल पंप पर प्राथमिक उपचार पेटी का होना बहुत जरूरी होता ताकि किसी को अगर तत्काल प्राथमिक उपचार की जरूरत हो तो वो ले सके जैसे कि जीवन रक्षक दवाएं मरहम पट्टी यह बिल्कुल फ्री होता है यदि प्राथमिक उपचार पेटी पेट्रोल पंप पर उपलब्ध नहीं है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
(2) पेट्रोल पंप पर पेवर और सुध जल का होना बहुत जरूरी होता है क्योंकी आने वाले यात्रियों को जल की जरूरत हो तो वो वहां से भर सकते हैं यह बिल्कुल मुफ्त सेवा है यदि जल की व्यवस्था नहीं है तो आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं
(3) पेट्रोल पंप पर टायर में हवा भरने की सुबिधा होती जो कि बिल्कुल मुफ्त में होती है इसे पेट्रोल पंप मालिक को रखने के लिए बहुत जरूरी होता है हवा भरने के लिए पेट्रोल पंप मालिक को एक आदमी रखना होता है जो हवा भरने के लिए किसी की जरूरत हो तो उसमे हवा भर सके यह सेवा एक दम मुफ्त होती है यदि ऐसा नही है तो आप इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
(4) पेट्रोल पंप पर साफ सूत्रा वॉशरूम की सुबिधा होती है यह भी बिल्कुल फ्री होती है इसे आप को इस्तेमाल करने से कोई नही रोक सकता है यदि पेट्रोल पंप पर गंदे टूटे फूटे वॉशरूम है या यह सेवा उपलब्ध नही है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते हैं
(5) पेट्रोल पंप पर शिकायत बॉक्स का होना बहुत जरूरी है यदि पेट्रोल पंप पर शिकायत बॉक्स नही है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते हैं
(6) हर पेट्रोल पंप पर डीजल या पेट्रोल की कीमत जानने का बोर्ड होना जरूरी होता है क्योंकि हर किसी को कीमत जानने का अधिकार है यदि ऐसा नही है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते हैं
(7) पेट्रोल पंप पर आग बुझाने की सुबिधा होती है जैसे कि लोहे की बाल्टी में रेत भरे हुए टंगे होते हैं और फायर उपकरण यह भी एक दम फ्री होता है यदि ऐसा नही है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते हैं
(8) पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डीजल भरवाने के बाद बिल लेना यह आप का अधिकार है जैसे कि आप किसी साजिश का शिकार हो जाते हैं उससे आप कार्रवाई कर सकते हैं यह भी बिल्कुल फ्री होता है यदि ऐसा नही है तो आप इसकी भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं
(9) पेट्रोल पंप पर मात्रा और क्वालिटी जांच करने के लिए एक पांच लीटर की केन होती है यदि ऐसा नही है तो आप इसकी भी शिकायत कर सकते हैं
(10) पेट्रोल पंप पर फ़ोन करने की सुबिधा एक दम मुफ्त होती है जैसे कि आप किसी आपातकालीन स्थिति में हैं आप का मोबाइल चार्ज नही है या नेटवर्क नही है तो आप किसी एक नंबर पर कॉल कर कॉल कर सकते हैं पेट्रोल पंप मालिक या कर्मचारी के मोबाइल से यदि वो ऐसा नही करता है तो आप इसकी शिकयत कर कर सकते हैं
आइये जानते हैं इन सब की शिकयत कहाँ करना है भारत मे आप कहीं भी अगर आप के साथ ऐसी घटना होती है इसकी शिकायत आप सीधे भारत सरकार की वेबसाइट पेट्रोलियम मंत्रालय से शिकायत कर सकते हैं इसके लिए आप को इस pgportal.gov.in लिंक पर जाना होगा सीधे शिकायत करने के लिए यहां क्लिक करें https://pgportal.gov.in
अगर यह जानकारी आप को पसंद आयी हो तो इसे दोस्तों में शेयर करें
साभार Furkan S Khan
साभार Furkan S Khan
पेट्रोल पंप पर 10 एक दम फ्री में मिलने वाली सुबिधा के बारे में 95 फीसदी लोग बिल्कुल भी नही जानते हैं -Fakharpur News
Reviewed by Furkan S Khan
on
January 31, 2019
Rating:

Magar iski sikayat kaun se vibhag me kare
ReplyDelete