कश्मीर मामलें पर OIC में प्रस्ताव को इंडिया ने किया खारिज
भारत ने OIC के एक प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और यह मुद्दा देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों की हाल ही में अबूधाबी में बैठक संपन्न हुई थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर को लेकर भी एक प्रस्ताव सामने आया था।

इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मामले में प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘‘जम्मू-कश्मीर पर प्रस्ताव के बारे में हमारी स्थिति अडिग और पूर्व परिचित है। हमारा जोर देकर कहना है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और यह मुद्दा भारत की आंतरिक सुरक्षा से संबंधित है
Tweet
India rejects OIC resolution on Indian terrorism in Kashmir, terming it as 'internal' matter#Kashmir #OICstandswithKashmir #India #resolution #reject #OIC
— Kashmir Insider (@kashmirinsider1) March 4, 2019
Read more:https://t.co/UziSYGLcbm pic.twitter.com/wLTIQ4XrBG
इस से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि OIC के हालिया संपन्न 48वें सत्र का समापन ऐसे प्रस्ताव के साथ हुआ है जो कश्मीर मुद्दे पर पााकिस्तान का ‘‘समर्थन’’ करता है। गौरतलब है कि OIC में 57 देश शामिल हैं और इनमें से अधिकांश ऐसे देश हैं जहां मुस्लिम बहुसंख्यक है
कश्मीर मामलें पर OIC में प्रस्ताव को इंडिया ने किया खारिज
Reviewed by Furkan S Khan
on
March 04, 2019
Rating:
No comments: