Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

असली मुद्दे से भटकाने के लिए हर रोज एक नई साजिश रची जा रही है Fakharpur City

असली मुद्दे से भटकाने के लिए हर रोज एक नई साजिश रची जा रही है

बीजेपी से राज्यसभा संसद सुभाष चंद्रा के चैनल Zee हिंदुस्तान पर किराए के मौलाना तथा महिला को बुलाया जाता है फिर मौलाना को उसक्या जाता है TRP बढ़ाने के लिए महिला मौलाना को थप्पड़ मारती है जब मौलाना अपने स्वयं अंतर के लिए महिला पर हाथ उठता है तो एक तथाकथित चैनल जो एक विशेष सत्ता के लिए काम करता है वो पुलिस को बुला के मौलाना को गिरफ्तार करवाता है

फिर अपनी टैगलाइन पे लिखता है ब्रेकिंग न्यूज़ Zee हिंदुस्तान मौलाना क़ासमी की कड़ी निंदा करता है मौलाना क़ासमी आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का सदस्य है 

जबकि #AIMPLB बार बार कह चुका है कि वो किसी मौलाना मौलबी को TV डिबेट में जाने की इजाजत नहीं देता है यदि कोई जाता भी तो उसका AIMPLB से कोई संबंध नही है

ज़ी न्यूज़ हमेसा अपनी कट्टरपंथी के लिए चर्चित में रहता है उसके न्यूज़ स्टेडियो में हमेसा मुस्लिम विरोधी खबर चलती हैं फर्जी खबर को लेके कई बार मुह की खानी पड़ी है कठुआ पीड़िता की वकील ने भी ज़ी न्यूज़ को फर्जी खबर चलाने पर नोटिस भेजा था 2017 में इसने देश के लिए किरकेट खेलने वाले हरभजन सिंह के खिलाफ फर्जी खबर चलाई फिर हरभजन सिंह ने इसे ट्वीट कर लताड़ लगाई 

मार्च 2016 में प्रसारित अपनी एक रिपोर्ट में शायर और वैज्ञानिक गौहर रजा को भद्दे और अपमानजनक शब्दों से नवाजते हुए उन्हें संसद हमले में आरोपी अफजल का प्रेमी कहा था

ज़ी न्यूज़ ने फरवरी 2016 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के विरोध में बनाई अपनी एक रिपोर्ट की फुटेज से जोड़ते हुए गौहर रजा की इस कार्यक्रम में पढ़ी गई नज्म को खूब प्रसारित किया था

इसी सिलसिले में एनबीएसए ने ज़ी न्यूज़ को एक लाख जुर्माना के साथ आठ सितंबर 2017 को रात 9 बजे उसे हिंदी में बड़े फॉन्ट में फुल स्क्रीन पर गौहर रजा से सार्वजनिक माफ़ी मांगने का आदेश दिया था लेकिन ज़ी न्यूज़ ने माफी नही मांगी थी क्यों कि सरकार तो उनके चच्चा मोदी की है

ऐसे ही तमाम अरोफ हर रोज इस तथाकथित चैनल ज़ी न्यूज़ तथा सुदर्शन चैनल पर लगते हैं यह दोनों अपनी दंगगई पत्रकारिता के लिए हमेशा चर्चित में रहते हैं

देश में इतनी समस्या है उसको छोड़ के एक सत्ताधारी पार्टी का प्रचार करते हैं इनकी दंगगई पत्रकारिता का असर आप स्वयं देख सकते हैं जो इन चैंनलों ने एक दंगगई भीड़ तैयार की है 17 जुलाई 2018 को झारखंड में बंधुओं मज़दूरों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को इन चैंनलों की तैयार की गई भीड़ ने पिट दिया 

हाल ही में एक गूगल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर बच्चो को टॉफी बाट रहा था दंगगई भीड़ ने उसे बच्चा चोर कह कर पिट पिट कर मर डाला

इंडिया स्पेंड के अनुसार पिछले 18 महीने में करीब 70 बार दंगगई भीड़ हमलावर हुई है जिसमे करीब 38 लोगों की मृत हुवी हैं इस के जुम्मेदार यह दंगगई चैनल ही हैं

देश में करोड़ो युवा बेरोजगारी से परेसान हैं गरीब भूख से मर रहा है अस्पताल में बच्चे मर रहे हैं गांव और सहर की सड़कों पर पानी भरा है गली मोहल्लों की सड़कें टूटी पड़ी है यह समस्या नही दिखाते हैं यह दंगगई चैनल बस इनके पास तलाक़ हलाला की ही बहस करने का समय है

रोजगार की बात करो तो राष्ट्रविरोधी
सड़क सुधार की बात करो राष्ट्रविरोधी
खाना की की बात करो राष्ट्रविरोधी
गरीबी खत्म करने की बात करो राष्ट्रविरोधीइ
नकी आलोचना करो राष्ट्रविरोधी पाकिस्तान जाओ 

आप न्यूज़ चैंनलों पर देख सकते हो एक बीजेपी प्रवक्ता है जो आते हैं वो प्रवक्ता कम जोकर ज्यादा लगते हैं वो हमेसा अभद्र भाषा का ही प्रयोग करते हैं उनकी एक लाइन बहुत मशहूर है सुन लो मुल्ला घनशयाम मंदिर तो वहीं बनाएंगे वो जब भी मुह खोलते हैं जहर ही उगलते हैं कभी गोबर को कोहनूर से भी महंगा बताते तो कभी गौ मूत्र से गाड़ी चला देते हैं

तो यह हो रहा है आज कल हमारे देश में बस इन चिन्दी चोरों के चक्कर पड़े रहो बाकी देश भक्त पार्टी अपना स्विस बैंक तो भर ही रही है चौकीदार की चौकीदारी में स्विस बैंक में 55% पैसे जा चुका है तुम को क्या घंटा तुम तो Tv पर देखो मौलाना ने थप्पड़ मारा बगदादी मारा गया बाकी का काम तो चौकीदार कर ही रहा है

फुरकान एस खान की वाल से↢

असली मुद्दे से भटकाने के लिए हर रोज एक नई साजिश रची जा रही है बीजेपी से राज्यसभा संसद सुभाष चंद्रा के चैनल Zee...

Posted by Furkan S Khan on Tuesday, July 17, 2018
आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
असली मुद्दे से भटकाने के लिए हर रोज एक नई साजिश रची जा रही है Fakharpur City Reviewed by Furkan S Khan on July 17, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.