(न्यूज़ अपडेट फखरपुर) फखरपुर में चोर लुटेरों का कहर थाने से कुछ ही दूर जाबेद मोबाइल शॉप से उड़ाई Fakharpur City
न्यूज़ अपडेट फखरपुर
बहराईच फखरपुर में चोर लुटेरों का कहर थाने से कुछ ही दूर जाबेद मोबाइल शॉप से उड़ाई पचासों हजार का माल
कस्बा फखरपुर थाने से करीब 200 मीटर दूरी पर स्तिथित जाबेद मोबाइल शॉप से शुक्रवार को दुपहेर में करीब पचास हजार नगद रुपये तथा कीमती मोबाइल चोरों ने चोरी कर लिए
जावेद के छोटे भाई शावेज ने The Fakharpur City से बात की शावेज का कहना है कि शुक्रवार को दुपहेर में जुमा की नामाज़ पढ़ने जाने के लिए दुकान का सटर गिराकर नामाज़ पढ़ने को चले गए दोनों भाई जब जावेद वापस लौटे और दुकान का सटर उठाया तो पता चला सामने डिस्प्ले में लगे मोबाइल फोन गायब है जिस की कीमत करीब 18 हजार है
जावेद ने अपने छोटे भाई शावेज को फोन कर इसकी जानकारी दी शावेज फौरन दुकान पर पौहचा तो समान को इधर उधर ढूंढने लगा फिर जावेद ने जब थोड़ी देर बाद गल्ला खोलकर देखा तो गल्ले में रखा हुआ पैसा गल्ले में मौजूद नही था दुकानदार जावेद का कहना है कि गल्ले में करीब 80 हजार रुपये थे जिसमें से चोरों ने 50 हजार निकाले जबकि 30 हजार रुपये तथा अन्य सामान वहीं छोड़ दिए
जावेद ने इसकी सूचना फखरपुर थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी को दी है फखरपुर थाना प्रभारी ने दुकानदार जावेद को आश्वासन दिया है जिसने भी चोरी की है वो जल्द ही पकड़ा जाएगा
नोट इस घटना की जानकारी जावेद के छोटे भाई शावेज ने The Fakharpur City से व्हाट्सएप्प पे बात करते हुवे साझा की है
आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं↢
(न्यूज़ अपडेट फखरपुर) फखरपुर में चोर लुटेरों का कहर थाने से कुछ ही दूर जाबेद मोबाइल शॉप से उड़ाई Fakharpur City
Reviewed by Furkan S Khan
on
July 13, 2018
Rating:
Reviewed by Furkan S Khan
on
July 13, 2018
Rating:

No comments: