बहराईच: ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
![]() |
| मौके की फोटो |
बहराइच: के बहराइच में शुक्रवार को ट्रैक्टर-ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया बहराइच के कोतवाली क्षेत्र मुर्तिहा अंतर्गत गूढ़ हरखापुर मार्ग पर ग्राम मधवापुर का मामला, ग्रामीणों ने लगाया जाम पुलिस ने समझा बुझाकर कराया मामला शांत
Top Stories: Newly
Powered By 
ये यह था पूरा मामला
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र मुर्तिहा अंतर्गत गूढ़ हरखापुर मार्ग पर ग्राम मधवापुर का है, यहां के अशोक लाट के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र को ठोकर मार दी, जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई, रात लगभग 11.45 बजे सब्जी व्यापारी मूरत यादव पुत्र सूरजलाल (47) निवासी ग्राम मधवापुर मजरा अहिरन कुट्टी अपने पुत्र दीपक के साथ सब्जी की खरीदारी कर घर ज रहा थे, रास्ते में अशोक लाट के पास बालू गिरा कर वापस जा रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी,
जिससे मूरत की मौके पर ही मौत हो गई, बेटा सूरज लाल घायल हो गया। वहीं, चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया, आसपास के लोगों ने पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी। फरार ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे और बालू खाली कर आ रही दूसरी ट्रैक्टर- ट्रॉलियों को ग्रामीणों ने रोक लिया और रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया। ट्रैक्टर ट्राली बालू खनन से जुड़े एक जनप्रतिनिधि से जुड़ी बताई गई है.
साभार: जागरण
Reviewed by Furkan S Khan
on
September 04, 2020
Rating:

No comments: