Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

बहराईच: फखरपुर में 5 ऐसे कांड से जब दहला पूरा फखरपुर, फखरपुर में धार्मिक हिंसा

जनपद बहराईच के विकास खंड, फखरपुर में ऐसी 5 धार्मिक भावनाए भड़की जिससे पूरा गांव दहसत में रहा, यहां तक कि प्रसासन को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा,


फखरपुर में धार्मिक हिंसा
Fakharpur City - फखरपुर

सन 2000 / 2001 में राजनीतिक हिंसा से दहला फखरपुर

जब फखरपुर में चली थी गोलियां


1. सन: 2000 - 2001 के बीच फखरपुर में एक राजनीतिक हिंसा में मामला इतना आगे बढ़ गया, जिसमें सिपिचन्द द्वरा फखरपुर में गोली चलवा दी गई, जिससे फखरपुर में कई दिन तक कर्फ्यू लगा रहा हालांकि इसमें किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ



Highlights:
Title: फखरपुर में 5 ऐसे धार्मिक हिंसा से जब दहला पूरा फखरपुर, - "When religious violence shook Fakharpur"

Top Stories: Newly

Also: Sita (2019) Dual Audio Hindi Full Movie Hindi Dubbed Free Download in HD

रामलीला मैदान की जमीन को लेकर फखरपुर में विवाद


2. सन: 2007 में फखरपुर में रामलीला मैदान की जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया था कि तमाम बाहरी लोग आ पहुचे थे हालांकि बाद में मामला शांत हो गया पर इसी हिंसा से फखरपुर में धार्मिक कट्टरता फहली

यह मामला आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, हिन्दू युवा वाहनी और कुन्नू भैया के बीच का था


फखरपुर के शेमरी में मोहर्रम को लेकर हिंसा


3. सन: 2009 में फखरपुर के शेमरी गांव में मोहर्रम की दसवीं को कर्बला में किसी राजकतत्वों ने सुवर काट कर डाल दिया जिससे फखरपुर में काफी हिंसा हो गई सड़क जाम करदी गई थी ये सिलसिला 12 बजे दिन से रात के 2 बजे तक चला हालांकि प्रसासन की सूझबूझ से भीड़ को समझा बुझा कर भेजा दिया गया

इसमें कई लोग ग्रिफ्तार हुवे इस हिंसा का मास्टरमाइंड अवस्थी को बताया गया


फखरपुर के डापरापुर मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल


4. सेप्टेम्बर 2013 में फखरपुर के डापरापुर गांव में मूर्ति विसर्जन रास्ते को लेकर हिंसा, भड़क गई जिला बहराईच की तत्कालीन डीएम किंजल सिंह ने 300 से ज्यादा लोगो को अरेस्ट किया बाद में मामला शांत होने के बाद सब को छोड़ दिया गया तब अखिलेश यादव की सपा सरकार थी

इस मामले को इंटरनेशनल कवरेज भी मिली। डेली मेल, सी.एन.एन, बीबीसी न्यूज़ ने भी कवरेज किया


फखरपुर के तातेहरा गांव में हिंसा 50 से ज्यादा घर जलाई गई


5. 13 अकटुबर 2016 में फखरपुर तातेहरा गांव में मूर्ती विसर्जन के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर हुवी हिंसा में, मूर्ती विसर्जन करने आई लोगो ने मुसलमानों के 50 से ज्यादा घर जला दिए जिसमें एक मासूम बच्ची की जिंदा जलकर मौत हो गई थी

इस हिंसा में भी कई लोग की ग्रिफ्तारी हुवी कई सारे नाम जद हुवे इस हिंसा का मास्टरमाइंड पेशकार यादव को बताया गया


डिस्क्लेमर: इस आलेख में जो तथ्य है वही बताया गया है इस आलेख से किसी की धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंचाना नहीं है
बहराईच: फखरपुर में 5 ऐसे कांड से जब दहला पूरा फखरपुर, फखरपुर में धार्मिक हिंसा Reviewed by Furkan S Khan on September 11, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.