Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

बहराइच, इस बार कोरोना की वजह से नहीं सजेंगे, मोहर्रम जुलूस, गणेश पूजा पंडाल पर भी रोक



इस बार जिले के विभिन्न स्थानों पर होने वाले श्री गणेशोत्सव के अवसर पर गणेश पूजा पांडाल नहीं सजाए जाएंगे। यही नहीं मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकालने पर भी सख्ती से पाबंदी लगा दी गई है। लोगों को कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर शासन ने यह फैसला लिया है। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र की ओर से सभी थानाध्यक्षों को शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों को इसकी जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं.


रुपईडीहा थाना परिसर में गुरुवार की शाम 4 बजे शांति कमेटी की बैठक की गई। अध्यक्षता नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने की। इस दौरान सीओ ने बैठक में मौजूद गणमान्य नागरिकों को शासन की ओर से महामारी से बचाव को जारी किए गए दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। सभी से पर्व को निर्देशों के तहत ही आपसी सौहार्द से मनाए जाने की अपील की। उन्होंने हिदायत भी दी कि यदि सामूहिक रूप से कोई भी समारोह आयोजित किया जाता है। तो दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.


बैठक का संचालन कर रहे डा़ॅ सनत कुमार शर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशों का हमारे थाना क्षेत्र के लोग अछरश: पालन करते रहे हैं। रुपईडीहा में हिन्दू मुस्लिम सौहार्द वर्षों से कायम है। शासन का जो निर्देश होता है उसे हमारे थाना क्षेत्र के लोग पालन करते हैं। जंग बहादुर यादव क्षेत्राधिकारी नानपारा ने कहा कि विश्व व्यापी कोविड- 19 लाखों लोगों की जाने ले चुका है। शासन की मंशा है कि हमारे यहा के लोग इस रोग से मुक्त रहें.


इसीलिए निर्देश है कि धारा 144 का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कोई भी सामूहिक समारोह न किए जाएं। न गणेश पूजा पाण्डाल सजाए जाएंगे, न ताजिए निकाले जाएंगे, और न ही अलम की स्थापना होगी। आप सभी लोग अपने घरों पर पूजा व इबादत करे.

प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा प्रमोद कुमार सिंह शासनादेश को पढ़कर सुनाया। जिन लोगों ने इसकी प्रतियां मांगी उन्हें दी गई.

इस अवसर पर नायब तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश कुमार अमलानी, शांति कमेटी के अध्यक्ष कमल मदेशिया, अनिल अग्रवाल, कुद्दूस अहमद, अनीस अहमद, प्रधान कमलेश सिंह व गुड्डू मदेशिया सहित भारी संख्या में थाना क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.


सपा नेता व इमाम ने  अलम न रखने की अपील की


रुपईडीहा। पुलिस प्रशासन की ओर से पर्व आदि को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने व धर्म गुरुओं से की गई अपील का असर भी दिख रहा है। लोग निर्देशों का पालन कर दूसरों से भी सहयोग की अपील कर रहे हैं.

सपा नेता जमाल अहमद, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना कसीद सहित सम्भ्रांत लोगों ने इस बार अलम न रखने व सामूहिक रूप से ताजियादारी न करने की माइक से अपील की है। इसके अलावा महामारी के इस दौर में बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरत एहतियात बरतने के लिए भी जानकारी दी जा रही है.
बहराइच, इस बार कोरोना की वजह से नहीं सजेंगे, मोहर्रम जुलूस, गणेश पूजा पंडाल पर भी रोक Reviewed by Furkan S Khan on August 14, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.