Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने फिर से जारी किये नई दिशा निर्देश मोहर्रम अलम मूर्ति को लेकर अब नहीं रख सकेंगे पढ़े

उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने फिर से जारी किये नई दिशा निर्देश मोहर्रम अलम मूर्ति को लेकर अब नहीं रख सकेंगे पढ़े
तस्वीर गूगल से ली हुई



राजधानी लखनऊ: दिल्ली में पकड़े गए बलरामपुर निवासी आतंकी के बाद यूपी में पुलिस व प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. सरकार को असमाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका है. इसके मद्देनजर अब प्रदेश में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है.



30 सितंबर तक यूपी में कोई भी सार्वजनिक समारोह धार्मिक उत्सव राजनीतिक आंदोलन या सभाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. यूपी सरकार ने इन सभी आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.



असमाजिक तत्वों द्वारा कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका के चलते यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके तहत 30 सितंबर तक सार्वजनिक रूप से "मूर्तियां" "ताजिया" व "अलम" भी स्थापित नहीं किए जाएंगे इस संबंध में राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व पुलिस कप्तानों के अलावा पुलिस कमिश्नरों. एडीजी जोन तथा आईजी डीआईजी रेंज को आदेश जारी कर दिए हैं,




आदेश में कहा गया है कि सभी प्रकार के जुलूस एवं झांकी पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा, आदेश में हालांकि ये कहा गया है लोग अपने-अपने घरों में "मू्र्तियां" "ताजिया" एवं "अलम" की स्थापना कर सकते हैं। इसपर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी, 



सभी अफसरों व अधिकारियों को प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों, खासतौर पर श्रीकृष्णजन्मभूमि मथुरा, श्रीराजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी तथा ऐतिहासिक स्थल ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता करने को कहा गया है। सभी को असामाजिक तत्वों, आतंकवादियों एवं समाज में अस्थिरता फैलाने वाले व्यक्तियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने फिर से जारी किये नई दिशा निर्देश मोहर्रम अलम मूर्ति को लेकर अब नहीं रख सकेंगे पढ़े Reviewed by Furkan S Khan on August 25, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.