बहराईच में बदमाशों और दबंगो के हौसले बुलंद खुलेआम कर रहे हमला
घटना उत्तर प्रदेश के शहर बहराइच मे दबंगो ने चौक बाजार के एक व्यवसायी पर जानलेवा हमला करदिया इन दबंगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इन्हें पुलिस तक का खौफ नहीं रहा
क्या है पूरा मामला
दरअसल बहराईच के मोहल्ला छावनी इमाम बाड़ा के पास दिनांक 14-8-20 की रात पुरानी रंजिश को लेकर दबंगो ने घर मे घुस कर अल्ताफ अहमद पर जानलेवा हमला करदिया हमलावरो ने साथ लाई लाठी डंडे से लैस घर वालो की भी पिटाई करदी
लाठी डंडे की पिटाई से अल्ताफ अहमद के सिर मे आई गम्भीर चोट
गौरतलब है कि अपराधियों के खिलाप थाना दरगाह शरीफ पुलिस ने मु अ स 345 धारा 504, 506, 308 व 147 के तहत मुकदमा दर्ज करलिया है आगे की छान बीन कर रही है पुलिस
बहराईच में बदमाशों और दबंगो के हौसले बुलंद खुलेआम कर रहे हमला
Reviewed by Furkan S Khan
on
August 16, 2020
Rating:
Reviewed by Furkan S Khan
on
August 16, 2020
Rating:

No comments: