Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

जाने उत्तर प्रदेश पुलिस के 5 अजीबोगरीब कारनामें जिसे पुलिस को होना पड़ा शर्मसार

उत्तर प्रदेश पुलिस के 5 बड़े अजीबोगरीब कारनामे जिससे पुलिस को होना पड़ा शर्मसार



उत्तर प्रदेश पुलिस का लोगो
उत्तर प्रदेश पुलिस




उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे तो आपने सुने ही होंगे कभी ठय ठय की तो कभी दबंगई की कभी रिश्वतखोरी की या कभी ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए लेकिन हम आप को उत्तर प्रदेश पुलिस की 5 ऐसी घटना बताएंगे जिससे पुलिस को होना पड़ा शर्म से शर्मसार.



भैस पर एक्सीडेंट का इल्जाम लगाकर भैस को लिया हिरासत में



(1.) साल फरवरी 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अलीगढ़ में एक भैस को एक्सीडेंट का इल्जाम लगाकर ग्रिफ्तार करलिया उस पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि भैंस को हिरासत में लेकर इसलिए बांधा गया है ताकि इसकी तलाश में इसका मालिक यहां आ सके।



है ना अजीबोगरीब मामला 😀😀



उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुर्गा को किया ग्रिफ्तार



(2.) साल  2017 में सीतापुर पुलिस से जुड़ी एक खबर काफी चर्चा में रही दरअसल एक पेपर की कटिंग काफी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि सीतापुर पुलिस ने मुर्गा के ऊपर बलात्कार का अरोफ़ लगाकर मामला दर्ज किया है और उसे थाने में बंद करदिया.



हँसी आई आप को सुन के 🤣



उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोली की जगह मुह से निकली ठय ठय की आवाज



(3.) अक्टूबर  2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान गोली खत्म होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गोली की जगह मुह से ठय ठय की आवाज निकाल कर बदमाशों को डराया। मानो यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ही है उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए.



पढ़ कर हँसी न तो पैसे वापस 😅😅



गोरखपुर पुलिस ने किया भूतों पर केस दर्ज



(4.) सेप्टेंबर 2018 को गोरखपुर पुलिस ये हवाला देते भूत प्रेत के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया कि

शहर के अंदर होने वाली फायरिंग की घटनाओं में भूतों का हाथ होता है गोली चलाकर भूत गायब हो जाते हैं.



क्या कभी ऐसा सुना है भूत भी गोली चलाते हैं 🤣🤣



उत्तर प्रदेश पुलिस का एस.एच.ओ हस्तमैथून करते कैद हुए वीडियो में



(5.) इसी साल जून 2020 में थाना अटनी के प्रभारी निरीक्षक द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस अधीक्षक देवरिया ने प्रभारी निरीक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.





दअरसल मामला ये था थाना अटनी में एक महिला फरियाद लेकर आई थी उसी महिला के सामने थाना अटनी का प्रभारी निरीक्षक अश्लील हरकत हस्तमैथून करने लगा.





है ना ये सारी अजीबोगरीब बातें ऐसे लोग भी हैं हमारे समाज में लेख अच्छा लगे तो दोस्तों में शेयर जरूर करें ऐसे ही फैक्ट जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर बने रहे हम यहां दुनिया भी की बहुत सी जानकारी आप को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराते हैं.
जाने उत्तर प्रदेश पुलिस के 5 अजीबोगरीब कारनामें जिसे पुलिस को होना पड़ा शर्मसार Reviewed by Furkan S Khan on July 01, 2020 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.