Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

सीट नहीं मिलने पर प्लेन में ही धरने पर बैठ गई प्रज्ञा ठाकुर,लोगो ने कहा अब यह श्राप देगी । फखरपुर न्यूज़


सीट नहीं मिलने पर प्लेन में ही धरने पर बैठ गई प्रज्ञा ठाकुर,लोगो ने कहा अब यह श्राप देगी




भोपाल:  स्पाइस जेट की दिल्ली उड़ान से भोपाल आ रहीं सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर को पसंद की सीट नहीं मिली तो वे विमान के अंदर ही धरने पर बैठ गईं। एयरपोर्ट डायेरक्टर के अनुरोध पर वे विमान से उतरीं। बाद में उन्होंने स्पाइस जेट प्रबंधन के खिलाफ सेवाओं में कमी की शिकायत दर्ज कराई।



इसके बाद तो सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई लोगो ने जमकर उसका मजाक उड़ाया, कुछ लोगो ने ट्वीट करते हुए कहा विमान वालो को मालूम नहीं है साध्वी के पास तंत्र मंत्र की शक्तियां है वह कम्पनी को श्राप दे देगी। वहीं कुछ लोगों ने कहा साध्वी जी जब आप गाय पर हाथ फेरकर कैंसर का इलाज कर सकती है तो फिर हवाई यात्रा के लिए भी कोई जुगाड निकालो।


जानकारी के अनुसार साध्वी प्रज्ञा शनिवार शाम को दिल्ली से स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी 2489 से भोपाल आ रही थीं। विमान के अंदर उन्हें सीट नंबर 2-ए दी गई। सांसद चाहती थीं कि प्रोटोकाल के लिहाज से उन्‍हें सीट नंबर ए-1 दी जाए, लेकिन यह सीट पहले ही दूसरे यात्री को दी जा चुकी थी। शाम 7 बजे विमान राजाभोज एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।


भोपाल के सभी यात्री उतर गए, लेकिन साध्वी नहीं उतरीं। वे विमान के अंदर ही धरने पर बैठ गईं। स्पाइस जेट के स्टाफ ने भी उनसे नीचे आने का अनुरोध किया, लेकिन वे नहीं मानीं। बाद में एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम विमान के अंदर पहुंचे और सांसद से धरना समाप्त करने का अनुरोध किया।
एपीडी के अनुरोध पर वे 20 मिनट बाद नीचे उतरीं। एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज पहुंचकर उन्होंने स्पाइस जेट की सेवाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उनके विमान से समय पर नहीं उतरने के कारण यह विमान भोपाल से 20 मिनट की देरी से वापस दिल्ली रवाना हुआ।



साध्वी प्रज्ञा एयरपोर्ट से होते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भगवानदास सबनानी के साथ संत हिरदारामजी की कुटिया पर पहुंचीं। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्पाइस जेट की सेवाएं ठीक नहीं हैं। कंपनी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है। मैंने जो सीट बुक कराई थी वह नहीं दी गई। मैंने धरना नहीं दिया है, लेकिन सेवाओं में कमी की शिकायत दर्ज कराई है। साध्वी ने कहा कि स्पाइस जेट ने इसके पहले भी एक महिला राज्यपाल के आगमन के समय सही सर्विस नहीं दी थी।

सीट नहीं मिलने पर प्लेन में ही धरने पर बैठ गई प्रज्ञा ठाकुर,लोगो ने कहा अब यह श्राप देगी । फखरपुर न्यूज़ Reviewed by Furkan S Khan on December 22, 2019 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.