Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

असद्दुदीन ओवैसी, ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दिखाई तीखे तेवर, पूछे कांवड़ियो पर, Fakharpur News

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुस्लिम कर्मचारियों को पार्क में नमाज पढ़ने (Noida Namaz Controversy) से रोकने वाले नोटिस पर विवाद बढ़ गया है. नोएडा पुलिस की ओर से कंपनियों को नोटिस जारी किया गया था कि वे अपने मुस्लिम कर्मचारियों को पार्क में नमाज पढ़ने से रोके. इसके बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसको लेकर यूपी पुलिस को निशाने पर लिया है. इसको लेकर ओवैसी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस कांवड़ियों पर फूल बरसाती है, लेकिन मुस्लिमों के नमाज पढ़ने पर शांति और सौहार्द बिगड़ता है.
तस्वीर आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल-मुस्लिमीन पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तस्वीर साभार The Hindu


ओवैसी ने ट्वीट किया है. 'उत्तर प्रदेश पुलिस कांवड़ियों पर फूल बरसाती है, लेकिन सप्ताह में एक बार नमाज पढ़ने से 'शांति एवं सौहार्द' बिगड़ सकता है. मुस्लिमों को बताया जा रहा है कि 'कुछ भी कर लो, गलती तो आपकी ही होगी.' कानून के मुताबिक भी किसी कंपनी के कर्मचारी अगर कुछ करते हैं तो वह उसके लिए कैसे जिम्मेदार हो सकती है.'



बता दें, नोएडा पुलिस (Noida Police) ने कंपनियों को एक विवादित नोटिस भेजा है. जिसमें कंपनियों से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके मुस्लिम कर्मचारी पार्क में नमाज न पढ़ें. नोएडा सेक्टर-58 के थाना प्रभारी की ओर से यह नोटिस जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को इस बारे में अवगत कराए कि पार्क में इकट्ठे होकर मुस्लिम कर्मचारी नमाज न पढ़ें.




नोटिस में कहा गया है, 'सेक्टर-58 स्थित अथॉरिटी के पार्क में प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की धार्मिक गतिविधि(जिसमें शुक्रवार को पढ़े जाने वाली नमाज शामिल है) की अनुमति नहीं है. अक्सर देखने में आया है कि आपकी कंपनी के मुस्लिम कर्मचारी पार्क में इकट्ठे होकर नमाज पढ़ने के लिए आते हैं. उन्हें एसएचओ की ओर से मना किया जा चुका है. उनके द्वारा दिए गए नगर मजिस्ट्रेट महोदय के प्रार्थना पत्र पर किसी भी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई है.'




कंपनी को संबोधित करते हुए भेजे गए नोटिस में लिखा गया है, 'आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप अपने स्तर पर अपने मुस्लिम कर्मचारियों को अवगत कराएं कि वे नमाज पढ़ने के लिए पार्क में न जाएं. यदि आपकी कंपनी के कर्मचारी पार्क में आते हैं तो यह समझा जाएगा कि आपने उनको इसकी जानकारी नहीं दी है. इसके लिए कंपनी जिम्मेदारी होगी.' हालांकि, जब एसएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह आदेश सभी धर्मों के लिए है.




बताया जा रहा है कि सेक्टर-58 के पार्क में नमाज को लेकर विवाद पिछले एक महीने से चल रहा है. सेक्टर 58 में पिछले पांच साल से नमाज पढ़ा रहे मौलाना नोमान ने बताया कि उन्हें और उनके साथी आदिल रशीद को पुलिस ने धारा 191 के तहत जेल भेज दिया था.




मौलाना नोमान ने NDTV को बताया कि उन्हें 14 दिसंबर को पार्क में नमाज पढ़ने को मना किया गया. उन्होंने सब लोगों को मना कर दिया. लेकिन उसके बाद भी 18 दिसंबर को उन्हें थाने बुला कर जेल डाल दिया गया. इसके बाद वे 22 दिसंबर को जमानत पर बाहर आ गए.

साभार NDTVkhabar.com

असद्दुदीन ओवैसी, ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दिखाई तीखे तेवर, पूछे कांवड़ियो पर, Fakharpur News Reviewed by Furkan S Khan on December 25, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.