Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

जो अपने भारतीय लोग देश विदेश में रहते हैं उनके लिए खास तौर पर लिखा हुआ लेख जरूर पढ़ें ~ Fakharpur News

गल्फ यानी विदेश की ज़िन्दगी के बारे में किसी ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से लिखा है ज़िन्दगी विदेश की

फ़ोटो साभार गूगल

ज़िंदगी विदेश कि अजीब है यारो पैसे होते हुये भी मै यहाँ गरीब हु यारो ये वो मंज़िल है जो बस दूर से अच्छी लगती है कुछ को भा गयी कुछ बड़े बदनसीब है यारो

पैसे की चाह में निकल तो आया था साथ में सबके सपने बस माँ की दुआए लाया था यहा कोई किसी का नही होता ये पता चल गया ज़रूरत के वक़्त हर कोई बदल गया
फ़ोटो साभार गूगल

सुन यार मेरे यहाँ कोई नहीं किसी का उलझने हजारो है आलम है बेबसी का न पेड़ है पैसो का न मेरी सोने की खान है उंचाईओ पे काम करते है हथेली पे जान है

न बिवी की रोटी है ना माँ की दाल है जेब में पैसे होके भी मुसाफिरों सा हाल है न प्यास का अहसास है न खाने की भूक है ज़िन्दगी सोने का ताला है पर एक खाली संदूक है
फ़ोटो साभार गूगल

एक दौर ऐसा भी आया जब मै बहुत बीमार था बुखार से मर रहा था पर मजबूरि से लाचार था जाना पड़ा था काम पे दिल में सवाल था आँखों में थे आंसू पर बच्चों का खयाल था

आधे से ज्यादा ज़िंदगी कमाने में निकल गयी अपनो कि ज़िंदगी बहेतर बनाने मे निकल गयी वो कर रहे है ख्वाहिश के घर मे A/C लग जाये यहाँ मेरी जवानी पसीना बहाने में निकल गयी

ना ख्वाहिश है कोई न कोई सपना है ना दुश्मन है यहाँ कोई ना कोई अपना है सुबह से शाम बस काम किये जा रहा हुँ ज़िंदगी हस्ते हुये फिर भी जिये जा रहा हुँ

छोड़ आऊंगा ये परदेस यहां ज़िन्दगी बेकार है अब तो बस बच्चों के कमाने का इंतज़ार है फिर न करूँगा चाहत कभी गल्फ जाने की कोशिश करूँगा थोडा बहुत गांव में कमाने की

एक इल्तजा है मेरी अगर तू समझ सकता है मत जा वतन छोड़ कर विदेश अगर यही कमा सकता है कम पैसो में भी ज़िन्दगी बसर होती है एक दूसरे को समझने की मोहब्ब्त अगर होती है

अच्छा सुन कोई आये तो मेरी दवाई भेज देना और गुटखा और नामीकन भेज देना और हो सके तो अम्मी के हाथ की थोड़ी मिठाई और आचार भेज देना

चलो अलविदा निकलता हु थोडा काम है अब क्या करे ज़िन्दगी इसी का नाम है अब क्या करे ज़िन्दगी इसी का नाम

(कुछ अल्फाज फुरकान एस खान के बाकी साभार अज्ञात)



गल्फ यानी विदेश की ज़िन्दगी के बारे में किसी ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से लिखा है ज़िन्दगी विदेश की ज़िंदगी विदेश कि अजीब...
Posted by Furkan S Khan on Tuesday, September 4, 2018

आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं

जो अपने भारतीय लोग देश विदेश में रहते हैं उनके लिए खास तौर पर लिखा हुआ लेख जरूर पढ़ें ~ Fakharpur News Reviewed by Furkan S Khan on September 04, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.