Video थाना क्षेत्र फखरपुर से साठे सेमरी गांव टेरवा महतं के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुवी मौत ~Fakharpur City
Video थाना क्षेत्र फखरपुर से साठे सेमरी गांव टेरवा महतं के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुवी मौत
सऊदी अरब भारतीय दूतावास के अनुसार सऊदी अरब के राज्य तबूक में दिनक 20/07/2018 को एक भारतीय नागरिक स्वर्गीय मुबारक अली की हार्ट अटैक से मृत हो गयी है जिसकी पासपोर्ट संख्या S3100370 Iqama संख्या 2448682662 है
![]() |
| मृत मुबारक़ अली |
गैरतलब है जिला बहराईच थाना क्षेत्र फखरपुर सेमरी के रहने वाले मुबारक़ अली पिछले 10 साल से सऊदी अरब में घर खाता की गाड़ी चलाते थे पिछले जुमा को अचानक हार्ट अटैक आया उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका काफी इलाज के बाद मौत हो गयी
![]() |
| भारतीय दूतावास का स्टेटमेंट |
इस मामले की जानकारी हासिल करने के लिए Fakharpur.co.in ने स्वर्गीय मुबारक अली के रिस्तेदार Md Nadeem Ali से संपर्क किया उन्होंने कहा कानूनी कार्यवाही पूरी हो चुकी है आज स्वर्गीय मुबारक अली के घर वालो की सहमति से सऊदी रीति रिवाज के अनुसार तबूक के हाईल में अंतिम संस्कार किया जाएगा
![]() |
| मुबारक़ अली के घर वालो का स्टेटमेंट |
आप को बता दे स्वर्गीय मुबारक अली के छह बच्चे हैं तीन लड़के अभी छोटे हैं तथा तीन लड़की बड़ी है और कोई उनके यहां कमाने वाला नही है घर में मातम का माहौल छाया हुआ है
Video थाना क्षेत्र फखरपुर से साठे सेमरी गांव टेरवा महतं के युवक की सऊदी अरब में हार्ट अटैक से हुवी मौत ~Fakharpur City
Reviewed by Furkan S Khan
on
July 26, 2018
Rating:
Reviewed by Furkan S Khan
on
July 26, 2018
Rating:



No comments: