Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

दिनांक 18/06/2018 सोमवार के सुबह थाना फखरपुर ग्राम घसीपुर स्थित टाढ़ पर एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करली थी खबर तो यही आई थी ~The Fakharpur City

दिनांक 18/06/2018 सोमवार के सुबह थाना फखरपुर ग्राम घसीपुर स्थित टाढ़ पर एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करली थी खबर तो यही आई थी मीडिया रिपोर्ट की माने तो उसे सरासर हत्या बताई गयी थी
फ़ोटो साभार Fakharpur Live

मुझे इस बात को लिखने की कोई जरूरत नही है कि वो हत्या थी या आत्महत्या क्यों कि इस संबंध में बहराईच पुलिस ने भी जवाब दिया है

इस संबंध में स्थानीय थाना फखरपुर में कोइ भी शिकायती  प्रार्थना पत्र प्राप्त नही हुआ है और जाँच  में पाया गया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसने स्वयं को ही चाकू मार लिया
Tweet Bahraich Police


हाँ मैं मानता हूँ वो महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसने स्वयं को ही चाकू मार लिया लेकिन सूत्रों की जानकारी के हिसाब से कोई भी व्यक्ति अपने आप पे इतने वार नही करसकता करसकती है यदि इसकी पुलिस सही से जांच नही करती है और यह हत्या है तो अपराधी का हौसला और बुलंद हो जाएगा

इसलिए में तो चाहूंगा कि इसकी सही से जांच होनी चाहिए जो दोसी है उसको सजा मिलनी चाहिए हाँ अगर पुलिस ने जांच किया है वो आत्महत्या है तो ठीक है और अगर पुलिस ऐसे ही बयान के आधार पर  कहती है कि यह आत्महत्या है तो यह बहुत गलत है अपराधी जो भी अगर बच गया तो वो आगे के लिए बहुत नुकसान देने वाला है

आप को बता दे जिस महिला की म्रत्यु हुवी है वो बहुत समहजदार थी उस महिला का एखलाक बहुत अच्छा था जब भी मेरी गली से निकलती थी मैंने देखा है वो बच्चों से लगा के बड़ो तक से सलाम किया करती थी और काफी होशियार भी थी

तो सवाल यही उठता है वो आत्महत्या कैसे कर सकती है मैं तो यही आला अधिकारियों से गुजारिश करूँगा की इसकी सही से जांच होनी चाहिए जो भी दोसी है उसको कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेखक फुरकान एस खान

आप हमसे Facebook Twitter Instagram पर भी जुड़ सकते हैं

पायरेपुर मदरसा की नई सिरे से तामीर हो रही जो पुराना मदरसा था वो थोड़ दिया गया है अब उस मदरसे की दुबारा तामीर हो रही अगर आप चाहे तो नीचे क्लिक करके मदद कर सकते हैं
दिनांक 18/06/2018 सोमवार के सुबह थाना फखरपुर ग्राम घसीपुर स्थित टाढ़ पर एक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या करली थी खबर तो यही आई थी ~The Fakharpur City Reviewed by Furkan S Khan on June 19, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.