Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

आसाम में एक मुस्लिम परिवार को विदेशी कहकर एक महिला और एक बच्चे को तेज़पुर जेल में डाल दिया पिता की सदमे से मौत हो गई

ऐसा लग रहा जैसे भारत में मुसलमान होना एक अपराधी जैसा है यूं कहो कि मुसलमान भारत मे पैदा होते ही अपराधी हो जाता है हिंदुत्व और प्रसासन की नजर में जहां देखे वहां पर मुस्लिमों पर जुल्म हो रहा है भारत के हर राज्य में मुसलमानों के खिलाफ यही साजिश हो रही कहीं गाय के नाम पर तो कहीं पाकिस्तान के नाम पर तो कहीं विदेशी कहकर जेल में डाल दिया जाता है

और यह सब उस सरकार की देख रेख में हो रहा जो सत्ता में आई थी विकाश के नाम पर सबका साथ सबका विकाश के नाम पर लेकिन जब विकाश नही कर पाई तो हिन्दू मुस्लिम के नाम पर गाय पाकिस्तान के नाम पर मुस्लिमो को मारने पीटने लगी।

महज अपने कुछ संगठनों को खुस करने के लिए दुनिया से छुपा नही है गुजरात वाला दंगा लेकिन फिर भी मुस्लिम समुदाय यही सोच रहा था कि मोदी सरकार आई है सबका साथ सबका विकाश का नारा लेके तो कुछ मुस्लिमो को राहत मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी नही है प्रधानमंत्री जी मन की बात में तरह तरह की बातें करते हैं भाईचारे का संदेश देते हैं यहां तक कि मुसलमानों के लिए आधिकारिक उर्दू की वेबसाइट भी निकल ते हैं फिरभी संघियों वाली सोच बरकरार है देश में।

अभी खबर आरही है सोशल मीडिया के माध्यम से आसाम में एक मुस्लिम परिवार को विदेशी कहकर जेल में डाल दिया गया

तस्वीर में जो आप देख रहे हैं ये बिमला खातून है असम की
बिमला चार बेटो की माँ है एक दिन नोटिस में मिला कि वो भारतीय नही है पैसे थे नही न ही कोई वकील मिला दो नोटिस और आयी उसके बाद उनको विदेशी कह कर तेज़पुर जेल भेज दिया गया
पति इस सदमे को बर्दाश्त नही कर सके और मर गए तीन बच्चे इधर से उधर भटक रहे है और 1 बच्चा जेल में उनके साथ है

सारे पेपर है सब कुछ है लेकिन गरीबी सब कुछ ले लेती है पहचान भी छीन लेती है बच्चे भटक रहे है बिमल खातून जेल में न खत्म होने वाले इंतेज़ार में है
एक नही 70 लाख कहानिया है इस वक़्त आसाम में इस तरह की जो किसी के इंतेज़ार में है कि शायद कोई उनके मुकदमो देखे और जो अपने ही देश मे विदेशी बन गए है उनको दुबारा उनकी ज़मीन से जोड़ सके।

ऐसे ही मामला हर रोज़ सोशल मीडिया से उजागर होते हैं कहीं लव जिहाद के नाम पर मुसलमानों को मार दिया जाता है तो कहीं दाढ़ी देख के पाकिस्तानी बोल के मार दिया जाता है
तो कहीं विदेशी बोल के जेल में डाल दिया जाता है

मगर सवाल यह है कि आखिर कब तक यह सब चलता रहेगा अपनी नाकामी छुपाने के लिए कब तक मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा (साभार फुरकान एस खान)

आप हमसे Facebook Twitter Instagram YouTube Google Plus पर भी जुड़ सकते हैं
आसाम में एक मुस्लिम परिवार को विदेशी कहकर एक महिला और एक बच्चे को तेज़पुर जेल में डाल दिया पिता की सदमे से मौत हो गई Reviewed by Furkan S Khan on May 31, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.