Top Ad unit 728 × 90

Breaking News

random

What is facebook deta फेसबुक डेटा क्या है आइये जानते हैं इसके बारे में

फेसबुक डेटा के लिए बहुत लोग हल्ला गुल्ला कर रहे है लेकिन किसी को यह नही पता है सही से की फेसबुक डेटा क्या होता है इसी को लेके बड़ी कंफ्यूजन के बाद मेरे दिमाग मे खयाल आया कि क्यों न हम सीधे फेसबुक से ही अपना सारा डेटा मांग ले।


तो हमने अपनी अर्जी डाल दी थी डेटा के लिए अब फेसबुक भैया ने हमको ये ईमेल के जरिये सत्तर डेटा मुहैया कराई हैं की हम आप की इतनी सारि जानकारी रखते है बाकी आप स्क्रीनशॉट में पढ़ सकते हो।


अब आते हैं फेसबुक डेटा पे क्या है फेसबुक डेटा जो इतना पूरी दुनिया में हंगामा मचा रखा है फेसबुक डेटा वो है आप की सारी जानकारी और आप की सारी पोस्ट शेयर लाइक कमेंट चैट आप कहाँ जाते हो कहाँ रहते हो क्या आप को पसंद है आप कौन सी राजनीतिक दलों को लाइक करते है आप क्या खाते हैं। Like us on Facebook

  • ऐसी तमाम चीज़ हैं जो आप से जुड़ी हैं उसे फेसबुक PDF या ZIP बना के रखता है जो कि आप अगर आप इसे हासिल करना चाहते है तो इसे डाऊनलोड करना पड़ता है।

आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के ब्राउज़र को ओपन करें और वहां पर फेसबुक को लॉगिन करें फिर फेसबुक अकाउंट सेटिंग्स में जाना है फिर वहां General Acount Seting पे टैब करें नीचे एक ऑप्शन होगा Download A Copy Of Your Facebook Deta।

आप जैसे ही इसपे क्लिक करें फिर आप से अकॉउंट का पासवर्ड मांगेगा अपना पासवर्ड डालके सुम्ब्रिट करदे कुछ देर बाद आप को एक नोटिफिकेशन आएगा  रेडी टू डाऊनलोड योर डेटा फिर आप को उस नोटिफिकेशन पे क्लिक करना है फिर आप के सामने एक ऑप्शन आएगा डाऊनलोड अचीव उसपे क्लिक करें अपना पासवर्ड टाइप करें और फिर उसे डाऊनलोड करें अगर नेटवर्क अच्छा होगा तो 30 मिनट में डाऊनलोड हो जाएगा नही तो एक घंटे में हो जाएगा

अब ये करके देखो पूरा मामला संहज में आजाएगा पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
What is facebook deta फेसबुक डेटा क्या है आइये जानते हैं इसके बारे में Reviewed by Furkan S Khan on March 24, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Hum Bahraich Ke Log © 2014 - 2015
Powered By Fakharpur News, Re-Designed by Furkan S Khan

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.